![]() |
Don't Pluck The Flower |
शरम कर इस जहा में,
तू तोडता है ऐसा बंधन जो,
दिल-दिल से जोडता है ।
मत कर ऐसा क्यो,
कोमल भावना मारोडता है,
शरम कर इस जहा में,
प्रेम प्रतीक तू तोडता है ।
मत दिखा बेरहमी यह,
बन प्रेम का प्रतीक तू,
तेरा दिल तो कोमल है ,
दे दुनिया को नई सीख तू ।
बन जा मिशाल दुनिया के लिये,
तू क्यो नाक सिकोडता ही ,
अरे !शरम कर इस जहा में,
प्रेम प्रतीक तू तोडता है ।
No comments:
Post a Comment