foKku& ,d vfHk'kki
इस दुनिया में रहनें वालों ने,
मौत की सेज सजाई,
दिन - प्रतिदिन यह सेज हाँ सुन लो,
लेती है अंगड़ाई।
पल - पल हर छण प्रति मानव,
करे मौत से लड़ाई,
इस दुनिया में रहनें वालों नें,
मौत की सेज सजाई।
एक तरफ इस सेज में सुनलो,
मानव करे आराम,
पर एक पल आता है ऐसा,
सब हो जाए हराम,
सभी जानते हैं इसे,
यह नहीं है गुमनाम,
विज्ञान नाम है इसका,
मानव दिमाग है लाई ,
इस दुनिया में रहनें वालों नें,
मौत की सेज सजाई।