https://www.bakhani.com
hindi poem- HINDUSTAN
SEE AND LISTEN POEM WRITTEN AND RECORDED BY ME UPLOADED ON YOUTUBE.
यूट्यूब पर अपलोड की गई मेरी स्वरचित हिन्दी कविता शीर्षक- हिन्दुस्तान
फतवे लगते हैं तो लगनें दो ।
मुझे गुरेज नहीं ठेकेदारों से,
नहीं परवाह मुझे कौम किरदारों से,
मैं हिन्दुत्व पर भी चाहे गर्व न करूं,
पर परहेज नहीं भारत जय के नारों से।
कुछ जन्म से कहते खुद को वासी,
कुछ कहते वासी खुद को इच्छा से,
मैं दिल से भारतवासी हूं,
दिल गूंजता है भारत के जयकारों से।